यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

राज ठाकरे ने उद्धव के गठजोड़ का प्रस्ताव ठुकराया

खास बातें

  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को इस बात से साफ इनकार किया कि वह शिवसेना के साथ किसी प्रकार गठबंधन करेंगे। कोल्हापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि वह किसी के साथ भी कोई गठजोड़ नहीं करेंगे।
कोल्हापुर:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को इस बात से साफ इनकार किया कि वह शिवसेना के साथ किसी प्रकार गठबंधन करेंगे। कोल्हापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि वह किसी के साथ भी कोई गठजोड़ नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि शिवसेना की कमान संभालने के बाद उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने राज ठाकरे के लिए कहा कि शिवसेना में वापसी पर उनका स्वागत है। इस बयान के बाद से दोनों दलों के बीच गठजोड़ की संभावनाओं की चर्चा होने लगी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि करीब छह साल पहले शिवसेना छोड़कर राज ठाकरे ने मनसे का गठन किया था। राज ठाकरे इस बात से नाराज थे कि बाल ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव को पार्टी की कमान सौंपने का फैसला किया था।