विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे राहुल गांधी, इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों से मिले

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे राहुल गांधी, इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित बच्चों से मिले
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
गोरखपुर: यूपी में किसान यात्रा के लिए निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने इंसेफ्लाइटिस (दिमागी बुखार) से पीड़ित बच्चों से मुलाकात की. इस बीमारी से जुड़े वार्ड में वह करीब आधे घंटे तक रहे और बच्चों का हालचाल लिया.

इस साल अब तक 888 बच्चे इस वार्ड में भर्ती हुए, जिनमें से 221 मर चुके हैं. 104 मौतें एक महीने के दौरान हुई हैं. पिछले 24 घंटे में ही यहां पांच बच्चों की मौत हुई है.

इंसेफ्लाइटिस इस इलाके की एक बड़ी समस्या है. इसके कारण पिछले 9 सालों में यहां 38 हजार बच्चों की मौत हो चुकी है. 2005 में भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी यहां बच्चों से मिलने आए थे.

बच्चों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस बीमारी के इलाज के लिए यूपीए सरकार ने कुछ योजनाएं बनाई थीं लेकिन केंद्र सरकार ने उन योजनाओं को रोक दिया है. जो कदम हमने आगे बढ़ाए थे. उन्हें वापस ले लिया है, जिसकी वजह से परेशानी बढ़ी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, किसान यात्रा, राहुल गांधी, गोरखपुर में राहुल गांधी, UP, Rahul Gandhi, Gorakhpur Medical College, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com