लालू यादव से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
नई दिल्ली:
चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख अपनी सेहत संबंधी समस्या को लेकर इन दिनों दिल्ली के एम्स अस्पाल यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एडमिट हैं. सोमावर को उनकी सेहत का हाल-चाल जानने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे. राहुल गांधी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंच कर लालू यादव से मुलाकात की.
लालू यादव हार्ट और किडनी संबंधी बीमारी का इलाज एम्स में करा रहे हैं. हालांकि, खबर मिल रही है कि उनका इलाज यहां से पूरा हो गया है और उन्हें जल्द ही रांची जेल या फिर रांची एम्स ले जाया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है.
AIIMS में बीमार पिता से मिलने के बाद भावुक हुए तेजस्वी यादव, ट्वीट कर कही यह बात...
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव कहा, 'दिल्ली एम्स में कुछ क्षणों के लिए अपने पिता से मिला. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. उनकी हालत में कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें निरंतर देखभाल की आवश्यकता है.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यह हमारे और बिहार के लोगों के लिए राहत की बात है कि लालू प्रसाद यादव जी एक अच्छे अस्पताल में भर्ती हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपनी पुरानी स्थिति में लौट आएं.'
VIDEO: चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को 14 साल की सजा
लालू यादव हार्ट और किडनी संबंधी बीमारी का इलाज एम्स में करा रहे हैं. हालांकि, खबर मिल रही है कि उनका इलाज यहां से पूरा हो गया है और उन्हें जल्द ही रांची जेल या फिर रांची एम्स ले जाया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है.
AIIMS में बीमार पिता से मिलने के बाद भावुक हुए तेजस्वी यादव, ट्वीट कर कही यह बात...
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव कहा, 'दिल्ली एम्स में कुछ क्षणों के लिए अपने पिता से मिला. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. उनकी हालत में कुछ ज्यादा सुधार नहीं हुआ है. उम्र के इस पड़ाव पर उन्हें निरंतर देखभाल की आवश्यकता है.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यह हमारे और बिहार के लोगों के लिए राहत की बात है कि लालू प्रसाद यादव जी एक अच्छे अस्पताल में भर्ती हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर अपनी पुरानी स्थिति में लौट आएं.'
VIDEO: चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को 14 साल की सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं