विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2020

लद्दाख मुद्दे पर राहुल गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट कर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-कोई तो झूठ बोल...

राहुल ने एक ट्वीट करते चीन की घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी के बयान पर गंभीर सवाल उठाए. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा-लद्दाख के लोग कहते हैं:चीन ने हमारी जमीन ली. PM कहते हैं-किसी ने हमारी जमीन नहीं ली....कोई तो झूठ बोल रहा है.'

लद्दाख मुद्दे पर राहुल गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट कर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-कोई तो झूठ बोल...
लद्दाख मुद्दे पर राहुल गांधी ने लगातार ट्वीट किए हैं
नई दिल्ली:

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष (Ladakh Clash) के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को लद्दाख का अचानक दौरा किया और सरहद पर तैनात भारतीय जवानों की हौसला अफजाई की. प्रधानमंत्री के इस लद्दाख दौरे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर हमलावर तेवर में नजर आए. उन्‍होंने एक ट्वीट करके चीन की घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी के बयान पर गंभीर सवाल उठाए. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा-लद्दाख के लोग कहते हैं:चीन ने हमारी जमीन ली. PM कहते हैं-किसी ने हमारी जमीन नहीं ली....कोई तो झूठ बोल रहा है.' पीएम ने अपने ट्वीट के साथ लद्दाख के निवासियों के एक वीडियो को भी वीडियो पोस्‍ट किया है.

पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी का यह ट्वीट उसी दिन आया है जिस दिन पीएम मोदी ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मियों से मिलने के लिए लेह से आगे के स्थान निमू का दौरा किया. प्रधानमंत्री सुबह 9.30 बजे चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ लेह पहुंचे. लद्दाख संघर्ष के बाद पीएम मोदी ने पिछले माह कहा था कि चीन ने किसी भी भारतीय क्षेत्र या चौकियों पर कब्जा नहीं किया है. लद्दाख मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के बाद राष्‍ट्र के नाम संबोधन में उन्‍होंने यह दावा किया था.

लद्दाख में अपने दौरे के दौरान पीएम ने आज अपने संबोधन में चीन का कड़ा संदेश दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-विस्तारवाद का युग समाप्त हो चुका है. विस्तारवाद विश्व शांति एवं पूरी मानवता के लिए ख़तरा है. विस्तारवाद ने ही मानव जाति का विनाश किया. पूरी दुनिया विस्तारवाद के ख़िलाफ़ मन बना चुकी है. विकासवाद का समय है.'' गौरतलब है कि चीनी कुटिल चाल चलते हुए दूसरे देशों की जमीन पर अपना दावा जताता रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पश्चिम बंगाल : हावड़ा अस्पताल में लड़की के साथ छेड़छाड़, सीटी स्कैन रूम से रोते हुए निकली बच्ची और फिर...
लद्दाख मुद्दे पर राहुल गांधी ने वीडियो के साथ ट्वीट कर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-कोई तो झूठ बोल...
क्या है ASL सुरक्षा कैटेगरी, जो RSS चीफ मोहन भागवत को मिली
Next Article
क्या है ASL सुरक्षा कैटेगरी, जो RSS चीफ मोहन भागवत को मिली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;