विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2011

पुडुचेरी चुनाव : 84 फीसदी के साथ सम्पन्न हुआ चुनाव

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान सम्पन्न हो गया। एक निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक लगभग 84 फीसदी मतदाताओं ने इस दौरान अपने मताधिकार का उपयोग किया। अधिकारियों के मुताबिक 79.99 फीसदी महिलाओं और 77.69 फीसदी पुरूषों ने अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया और 187 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद कर दी। लगभग 29 प्रवासी भारतीयों ने भी मतदान में हिस्सा लिया। प्रदेश के 810,000 मतदाताओं में लगभग 390,500 पुरुष हैं जबकि 419,800 महिलाएं हैं। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2006 में हुए विधानसभा चुनाव में 85.5 फीसदी लोगों ने मतदान किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुड्डुचेरी, चुनाव, Pudducheri, Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com