विज्ञापन
This Article is From May 30, 2015

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की राजनीति शुरू, AAP और बीजेपी ने एक दूसरे पर बोला हमला

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की राजनीति शुरू, AAP और बीजेपी ने एक दूसरे पर बोला हमला
दिल्ली में सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करते बीजेपी कार्यकर्ता (PTI)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली में अलग-अलग मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर निशाना साधा। विरोध प्रदर्शनों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने कार्रवाई की।

बीजेपी ने मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी शाखा (एसीबी) के लिए 'जासूसी' उपकरण खरीदने का आरोप लगाते हुए उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि दिल्ली सरकार ने इस आरोप से इनकार किया है।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, 'आप सरकार लोगों की निजता का हनन करना चाहती है। उन्हें आम नागरिकों के फोन कॉल टैप करने का अधिकार किसने दिया? अरविंद केजरीवाल को जासूसी उपकरण खरीदने की मंजूरी किसने दी? हम अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करते हैं।'

पुलिस ने अवरोधकों को पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की। पुलिस की कार्रवाई में ईडीएमसी के पूर्व मेयर राम नारायण दूबे चोटिल हो गए।

इसी बीच आप की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने आईआईटी मद्रास में छात्रों के एक संगठन की मान्यता रद्द करने को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) को जिम्मेदार ठहराते हुए जंतर मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन किया।

आप नेता आशुतोष ने इस बात पर हैरानी जतायी कि क्या दलित समुदाय के छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की राजनीति शुरू, AAP और बीजेपी ने एक दूसरे पर बोला हमला
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com