
प्रियंका गांधी की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा ने भी लिया मार्च में हिस्सा
राहुल गांधी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर किया हमला
प्रियंका ने कहा यहां एक मां होने के नाते आई हूं
यह भी पढ़ें: कठुआ और उन्नाव में गैंगरेप की घटना के विरोध में राहुल गांधी का इंडिया गेट पर कैंडल मार्च
गौरतलब है कि गुरुवार रात को राहुल गांधी समेत कांग्रेस और अन्य पार्टी के कई बड़े नेता इंडिया गेट पर मार्च के लिए इकट्ठा हुए थे. राहुल गांधी ने मार्च शुरू होने से पहले एक ट्वीट भी किया था,जिसमें उन्होंने मार्च की जानकारी देते हुए इसमें लोगों से शामिल होने की अपील की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाएं घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं.
VIDEO: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल.
मोदी जी को चाहिए कि वह बेटी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम करें. खास बात यह है कि इस मार्च में रॉबर्ट वाड्रा ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में आम जनता ने भी मार्च में हिस्सा लिया और केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं