प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि उसने लोकतंत्र की हर संस्था को ‘‘अपमानित'' किया है, चाहे वह सेना हो या कैग. मोदी ने राफेल सौदे के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे हमलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि उन्हें (कांग्रेस) केवल इलेक्शन कमीशन और ईवीएम से दिक्कत थी तो ऐसा नहीं है. उन्होंने सेना और कैग सहित हमारे लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण हर संस्था को अपमानित किया है.''
मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही. वह सर्जिकल हमले की सच्चाई और कोयला घोटाले में राजकोष को 1.86 करोड़ रुपये के नुकसान की कैग की रिपोर्ट पर कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाने का जिक्र कर रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह उच्चतम न्यायालय और भारतीय रिजर्व बैंक जैसी संस्थाओं को ‘‘बर्बाद'' नहीं करने देंगे.
गांधी ने चेन्नई में अपनी सहयोगी पार्टी द्रमुक की ओर से आयोजित एक रैली में कहा था कि भाजपा सरकार मानती है कि ‘‘सिर्फ एक ही विचार भारत को चला सकता है.'' विवादित राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले पर भी सवाल सिर्फ इसलिए उठा दिए क्योंकि उसे फैसला पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा,‘‘उन्होंने (कांग्रेस) उच्चतम न्यायालय के फैसले पर बस इसलिए सवाल उठाया क्योंकि यह फैसला उन्हें पसंद नहीं आया. इससे पहले वे न्यायालय से जो चाहते थे उसे ना करा पाने के कारण भारत के प्रधान न्यायाधीश पर महाभियोग तक चलाने की कोशिश की क्योंकि न्यायालय निष्पक्ष रहा.''
राहुल के बयान पर नीति आयोग बोला: पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करने पर विचार कर सकती है मोदी सरकार
कांग्रेस के ‘‘झूठे'' प्रचार को लेकर पार्टी के एक कार्यकर्ता के एक सवाल का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि ‘‘अलोकतांत्रिक व्यवहार'' का सबसे उचित जवाब लोकतंत्र को मजबूत करना है. उन्होंने कहा,‘‘रोगाणुओं से मुक्त करने के लिए सबसे उत्तम सूर्य के प्रकाश की तरह सूचना और जागरूकता लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसलिए लोगों को कांग्रेस समेत समस्त विपक्ष के रवैये और खतरनाक खेल के बारे में बताने की जरुरत है.'' उन्होंने कहा, ‘‘वे झूठ फैलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे लेकिन सच का प्रसार करना हमारे हाथ में है. वे लोगों को गुमराह करने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन उनका पर्दाफाश करना हमारे हाथ में है.''
प्रधानमंत्री ने भाजपा कैडर से लोगों को यह बताने के लिए कहा कि हर चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी संदेह का माहौल पैदा करने के लिए ईवीएम के बारे में शोर मचाना शुरू कर देती है लेकिन जब नतीजे उनके पक्ष में आते है तो वे उसे स्वीकार कर लेते हैं. उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों को उस छात्र की तरह बताया जो अपने पक्ष में परिणाम ना आने पर स्कूल, शिक्षक और परीक्षक को जिम्मेदार ठहराता है. मोदी ने कहा, ‘‘हमारे विपक्ष के मामले में भी ऐसा ही हो रहा है. लोगों को यह बताने की जरुरत है.''
जनता को लोकतंत्र की रक्षा करने वाली बड़ी ताकत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली बार जब कांग्रेस ने उसे डराने-धमकाने की कोशिश की थी तो लोगों ने उसे सत्ता से उखाड़ फेंका. वह 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए आपातकाल का जिक्र कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों तक पहुंचो और उन्हें बताओ कि कांग्रेस का डीएनए अब भी वही है. चूंकि आपातकाल के समय लोगों ने करारा जवाब दिया था तो अब वे अपने हथकंडों को लेकर ज्यादा धूर्त हो गए हैं. लेकिन एक बार फिर भारत कांग्रेस को लोकतंत्र के साथ खेलने नहीं देगा.''
मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जनता से संपर्क बढ़ाएं. उन्होंने कहा, ‘‘आवास से लेकर स्वास्थ्य देखभाल तक, स्वच्छता से लेकर कौशल तक...यह योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं.'' उन्होंने कहा कि अगर लोग भ्रमित हैं या गुमराह है तो भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी एप्प की मदद ले सकते हैं.
पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की जरुरत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत. आखिरकार जो पार्टी बूथ स्तर पर जीतती है वही चुनाव जीतती है. लोगों से नियमित तौर पर मिलें, अपने सुख-दुख बांटें और उनकी सेवा करें.'' उन्होंने केंद्र की मुद्रा कर्ज योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की और उस महिला की तारीफ की जिसने खुशी जताई कि अब वह रोजगार देने वाली बन गई है. मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओ से लोगों को यह बताने के लिए कहा कि उनकी सरकार में शिक्षा क्षेत्र किस तरह बदल गया है.
उन्होंने तमिलनाडु समेत विभिन्न राज्यों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की शाखाएं स्थापित करने के लिए कदम उठाने के बारे में बात की. मोदी ने कहा कि 13,000 से अधिक कौशल विकास केंद्र 375 विभिन्न कौशलों में लाखों युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दे रहे हैं. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं