
महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
शिक्षक दिवस के मौके पर देश के महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी भी एक दिन के लिए शिक्षक बनकर दिल्ली सरकार के स्कूल में कुछ देर पढ़ाएंगे. प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन की सीमाओं में बने डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में 11-12वीं के छात्रों 'एवोल्युशन ऑफ़ इंडियन पॉलिटिक्स' विषय पर लेक्चर देंगे. इस कार्यक्रम का दूरदर्शन सीधा प्रसारण करेगा.
बीते साल भी दिल्ली सरकार के अनुरोध पर शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसी स्कूल में बच्चों को भारतीय राजनीति पर ज्ञान दिया था. हालाँकि पिछली बार खुद सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन इस बार क्योंकि सीएम केजरीवाल मदर टेरेसा के कार्यक्रम के चलते देश में नहीं है इसलिए डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम को संभालेंगे.
बीते साल भी दिल्ली सरकार के अनुरोध पर शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसी स्कूल में बच्चों को भारतीय राजनीति पर ज्ञान दिया था. हालाँकि पिछली बार खुद सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कार्यक्रम में मौजूद थे लेकिन इस बार क्योंकि सीएम केजरीवाल मदर टेरेसा के कार्यक्रम के चलते देश में नहीं है इसलिए डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम को संभालेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी, दिल्ली सरकार, शिक्षक दिवस, डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, सीएम अरविंद केजरीवाल, 'एवोल्युशन ऑफ़ इंडियन पॉलिटिक्स', Pranab Mukherjee, Teacher's Day, President Teacher's Day, President To Teach, Rashtrapati Bhawan