केंद्रीय मंत्री और दिल्ली बीजेपी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) में जीतेगी, और यह जीत शानदार होगी. जावड़ेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए जितने काम किए हैं, उसका हिसाब हम जनता के सामने रखेंगे. साथ ही क्या नहीं हुआ, उसका भी हिसाब देंगे."
जावड़ेकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पॉजिटिव कैंपेन (सकारात्मक चुनावी अभियान) शुरू किया जाएगा. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर दिल्ली में हुई हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए जावड़ेकर ने कहा कि दोनों दलों को इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया, "जामिया, सीलमपुर और जामा मस्जिद इलाके में हुई हिंसा आप विधायक और कांग्रेस के पूर्व विधायकों के उकसावे पर हुई. बीजेपी इस मुद्दे को भी जनता के बीच ले जाएगी." गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा अपने अभियान की शुरुआत पांच जनवरी को करेगी. इस दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 15,000 बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बीजेपी ने यह भी तय किया है कि हर रोज दिल्ली चुनाव पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उसमें आप सरकार की पोल खोली जाए.
Video: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने CAA को लेकर डर पैदा किया: प्रकाश जावड़ेकर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं