श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से सोमवार को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-23 लॉन्च कर दिया गया है। करीब 49 घंटे की उल्टी गिनती के बाद 30 जून को सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर इसे अंतरिक्ष में छोड़ा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इस प्रक्षेपण को देखने के लिए वहां उपस्थित रहे।
इस यान के जरिये पांच सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा और अहम सैटेलाइट है स्पॉट−7, जो फ्रांस का है। इसके अलावा कनाडा, जर्मनी व सिंगापुर के चार अन्य उपग्रहों को अंतरिक्ष में पहुंचाया जाएगा। इस यान की लागत करीब 100 करोड़ रुपये है।
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर है। इसरो अब तक 35 विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं