यह ख़बर 03 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

26/11 के बाद नासिक पुलिस अकादमी पर हमला करने की योजना थी : अबू जिंदाल

खास बातें

  • अबू के मुताबिक 2009 में लाहौर पुलिस अकादमी पर किए गए हमले की तरह का हमला नासिक में पुलिस अकादमी पर करने की तैयारी की जा रही थी।
नई दिल्ली:

मुंबई हमला मामले में गिरफ्तार आतंकी अबू जिंदाल से दिल्ली पुलिस की पूछताछ में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब उसने बताया है कि आतंकवादी संगठन लश्कर−ए−तैयबा नासिक की महाराष्ट्र पुलिस अकादमी पर हमले की तैयारी में था।      इसके लिए लश्कर ने और प्लान भी तैयार कर लिया था।


इससे पूर्व अबू ने खुलासा किया था कि 26/11 के मुम्बई हमले का नियंत्रण कराची के जिस कक्ष से किया जा रहा था, उसमें मौजूद लोगों में एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था, जिसकी पहचान 'मेजर जनरल साहेब' के रूप में हुई है। यह बात प्रमुख संदिग्ध अबु जिंदाल ने भारतीय जांच अधिकारियों को दी। जांच अधिकारी अभी भी लश्कर के आतंकवादी की पहचान स्पष्ट करने में लगे हुए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिंदाल ने बताया है कि 26 नवम्बर 2008 को हमले का नियंत्रण करने वाले कक्ष में पाकिस्तान की आधिकारिक खुफिया एजेंसी आईएसआई के कम से कम दो अधिकारी भी मौजूद थे।