विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2012

26/11 के बाद नासिक पुलिस अकादमी पर हमला करने की योजना थी : अबू जिंदाल

26/11 के बाद नासिक पुलिस अकादमी पर हमला करने की योजना थी : अबू जिंदाल
अबू के मुताबिक 2009 में लाहौर पुलिस अकादमी पर किए गए हमले की तरह का हमला नासिक में पुलिस अकादमी पर करने की तैयारी की जा रही थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: मुंबई हमला मामले में गिरफ्तार आतंकी अबू जिंदाल से दिल्ली पुलिस की पूछताछ में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब उसने बताया है कि आतंकवादी संगठन लश्कर−ए−तैयबा नासिक की महाराष्ट्र पुलिस अकादमी पर हमले की तैयारी में था।      इसके लिए लश्कर ने और प्लान भी तैयार कर लिया था।


इससे पूर्व अबू ने खुलासा किया था कि 26/11 के मुम्बई हमले का नियंत्रण कराची के जिस कक्ष से किया जा रहा था, उसमें मौजूद लोगों में एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था, जिसकी पहचान 'मेजर जनरल साहेब' के रूप में हुई है। यह बात प्रमुख संदिग्ध अबु जिंदाल ने भारतीय जांच अधिकारियों को दी। जांच अधिकारी अभी भी लश्कर के आतंकवादी की पहचान स्पष्ट करने में लगे हुए हैं।

जिंदाल ने बताया है कि 26 नवम्बर 2008 को हमले का नियंत्रण करने वाले कक्ष में पाकिस्तान की आधिकारिक खुफिया एजेंसी आईएसआई के कम से कम दो अधिकारी भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
26/11 Attacks, Abu Jundal, Mumbai Attacks, Nashik Police Academ, 26/11 हमला, अबू जिंदाल, मुंबई हमला, नासिक पुलिस अकादमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com