विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2017

अरुण जेटली के पास वित्त बरकरार, पीयूष गोयल रेलमंत्री, निर्मला सीतारमण रक्षामंत्री, सुरेश प्रभु वाणिज्य मंत्री बने

राष्ट्रपति भवन हुए शपथग्रहण समारोह के बाद अब सभी को जिम्मेदारी दी जा रही है.

अरुण जेटली के पास वित्त बरकरार, पीयूष गोयल रेलमंत्री, निर्मला सीतारमण रक्षामंत्री, सुरेश प्रभु वाणिज्य मंत्री बने
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार के बाद ही अब सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि किस कौन सा मंत्रालय मिलेगा. आज के विस्तार में 4 राज्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और 9 नए राज्यमंत्री बनाए गए हैं. राष्ट्रपति भवन हुए शपथग्रहण समारोह के बाद सभी को मंत्रालयों का प्रभार सौंपा गया. यह बात अलग है कि पीएम नरेंद्र मोदी सब पहले ही तय कर चुके थे. वह यह सब करके चीन रवाना हो गए. 

अभी तक की जानकारी के पीयूष गोयल को रेलमंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं वित्तमंत्रालय अरुण जेटली के पास बने रहने की जानकारी भी मिल रही है वहीं, रक्षामंत्रालय निर्मला सीतारमण को दिया गया है. वह देश की पहली महिला रक्षामंत्री होंगी. वहीं रेलमंत्री छोड़ने वाले सुरेश प्रभु को वाणिज्य मंत्री बनाए गए हैं. बताया जा रहा कि अरुण जेटली बतौर रक्षामंत्री जापान में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम पहले ही तय हो गया था.
#FBLive मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर NDTV के पोलिटिकल एडिटर से खास बातचीत

धर्मेद्र प्रधान के पास पेट्रोलियम मंत्रालय बरकरार है, वहीं स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. नरेंद्र तोमर को ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्रालय का जिम्मा भी दिया गया. वह पंचायती राज मंत्री भी हैं. वहीं. नितिन गडकरी को गंगा एवं जल संसाधन मंत्रालय दिया गया है. उनके पास सड़क एवं परिवहन मंत्रालय बना रहेगा. यह साफ है कि यह मंत्रालय उमा भारती से वापस ले लिया गया है. उमा भारती के पास स्वच्छता एवं पेयजल मंत्रालय होगा.
केजे अल्फॉसो को पर्यावरण मंत्रालय, आरके सिंह को बिजली मंत्रालय, हरदीप पुरी और आवास विकास मंत्रालय दिया गया है. पुरी, अल्फॉंसो और सिंह को स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें - कोई नहीं कह रहा नोटबंदी के बाद कालाधन पूरी तरह समाप्त हो गया : अरुण जेटली

मोदी मंत्रिमंडल कुछ इस प्रकार मिला है विभाग -
  • निर्मला सीतारमण नई रक्षा मंत्री होंगी 
  • सुरेश प्रभु देश के नए वाणिज्य मंत्री होंगे     
  • स्मृति ईरानी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय 
  • पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का ज़िम्मा     
  • गडकरी को गंगा और जल संसाधन मंत्रालय भी      
  • नरेंद्र तोमर को ग्रामीण विकास और खनन    
  • नरेंद्र तोमर पंचायती विकास मंत्री भी होंगे    
  • उमा भारती स्वच्छता और पेयजल मंत्रालय   
  • हरदीप पुरी को आवास और शहरी विकास    
  • आरके सिंह को बिजली और वैकल्पिक ऊर्जा  
  • केजे अल्फोंस को पर्यावरण मंत्रालय   
  • पुरी, सिंह, अल्फोंस स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री 
  • कलराज मिश्र का मंत्रालय गिरिराज सिंह के पास     
  • गिरिराज को लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय  
  • राज्यवर्द्धन राठौड़ को युवा और खेल मंत्रालय  
  • राज्यवर्द्धन सूचना प्रसारण राज्यमंत्री भी रहेंगे  
  • विजय गोयल संसदीय कार्य राज्यमंत्री होंगे    
  • शिवप्रताप शुक्ला वित्त राज्यमंत्री बनाए गए
  • अनंत हेगड़े कौशल विकास राज्यमंत्री
  • गजेंद्र शेखावत कृषि राज्यमंत्री

नरेंद्र मोदी मं‍त्री मंडल में केरल, कर्नाटक, दिल्‍ली, राजस्‍थान, बिहार और उत्‍तर प्रदेश के नये चेहरों को जगह दी गई है. बताया जा रहा है कि यह सारी तैयारी 'मिशन 2019' को ध्‍यान में रखकर किया गया है. इससे पहले पार्टी अध्‍यक्ष ने 'मिशन 350+' को लेकर सांसदों के साथ बैठक की थी. राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ. मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार और हरदेव सिंह पुरी को मंत्री बनाया गया है.
VIDEO: कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह तथा पूर्व गृह सचिव और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह को भी मंत्री बनाया गया है. गजेंद्र सिंह, अल्फोंस कन्नाथनम, शिवप्रताप शुक्ला और अश्विनी चौबे को भी मंत्री बनाया गया है. इस फेरबदल में किसी भी सहयोगी दल से मंत्री नहीं बनाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com