विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2017

नए साल पर पेट्रोल 1.29 रुपये और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

नए साल पर पेट्रोल 1.29 रुपये और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेजी के मद्देनजर घरेलू सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में आज क्रमश: 1.29 रुपये और 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की.

खुदरा बिक्री मूल्यों में यह बढ़ोतरी आज मध्यरात्रि से लागू होगी. विभिन्न राज्यों में लगने वाले शुल्कों के कारण स्थानीय स्तर पर इनके बिक्री मूल्य में वृद्धि कमबेशी हो सकती है. पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी और डीजल में एक पखवाड़े में यह दूसरी वृद्धि है.


दिल्ली में वैट कर सहित पेट्रोल के खुदरा मूल्य में 1.66 रुपये और डीजल के मूल्य में 1.14 रुपये की वृद्धि होगी. दिल्ली में अब पेट्रोल की दर 70.60 रुपये और डीजल की 57.82 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

इससे पहले 17 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 2.21 रुपये और डीजल की कीमत 1.79 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई थी. तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.94 रुपये और डीजल की कीमत 56.68 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेट्रोल, डीजल, महंगा, कीमत में इजाफा, Petrol, Diesel, Costly, Price Increase