BJP ने आतंकवादी नहीं कहा, केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेल रहे...: मनोज तिवारी की NDTV से 20 खास बातें

Delhi Election 2020 : दिल्ली BJP अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने NDTV इंडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बात की.

BJP ने आतंकवादी नहीं कहा, केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेल रहे...: मनोज तिवारी की NDTV से 20 खास बातें

दिल्ली BJP अध्‍यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari)

नई दिल्ली: Delhi Election 2020 : दिल्ली BJP अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने NDTV इंडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किए जाने पर भी सफाई दी है. उनका कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP का उम्मीदवार का ऐलान नहीं करना पार्टी की रणनीति का हिस्सा है. साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को BJP नेताओं द्वारा आतंकी वाले बयान पर भी अपनी राय रखी. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने किन मुद्दों पर बात की आइए जानते हैं.

दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी की NDTV से खास बातचीत

  1. अरविंद केजरीवाल जितने अलोकप्रिय हो गए हैं, उसका लाभ हमारी सकारात्मकता को मिलेगा. अरविंद केजरीवाल पहले टेस्टेड नहीं थे, अब उन्हें देखा जा चुका है. 8 फरवरी को फैसला बेहद दिलचस्प होगा.

  2. हम किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते हैं, सभी चुनाव को गंभीरता को लेते हैं. उन्होंने 5 सालों में जो किया है उसे देखने के लिए यदि लोग आ रहे हैं तो केजरीवाल को परेशान नहीं होना चाहिए, उन्हें चिंता नहीं करना चाहिए.

  3. दिल्ली में पीएम-गृहमंत्री के प्रचार पर बोले मनोज तिवारी, ''चुनाव प्रचार में कोई गृहमंत्री या प्रधानमंत्री नहीं होता. चुनाव के दौरान सभी कार्यकर्ता होते हैं.''

  4. दिल्ली की समस्याओं को देखने को लेकर उन्होंने कहा, ''अरविंद केजरीवाल को मैंने बुलाया कि आइए दिल्ली के इलाकों में चलकर उनकी समस्याओं को देखने चलते हैं, लेकिन वो चलते नहीं है.''

  5. दिल्ली के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर मनोज तिवारी बोले- चुनाव में सबकी स्ट्रेटजी बनती हैं. यह हमारी रणनीति हैं. पहले सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. पार्टी जीतकर आएगी तो बीजेपी संसदीय दल की बैठक में निर्णय होगा कि किसे सीएम बनाना चाहिए.

  6. मनोज तिवारी ने कहा, ''बीजेपी आएगी तो दिल्ली के घरों में गंदे पानी को साफ करने का काम किया जाएगा. यमुना के पानी को स्टोर करना और नाले के पानी को अलग नहर बनाकर रीवर फ्रंट तैयार करना होगा. साथ ही घर-घर में पानी पहुंचने पर फोकस होगा.''

  7. उन्होंने कहा, ''एक साल के भीतर 5,000 इलेक्ट्रिक बसें लाएंगें. आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और बेटियों के लिए योजना दिल्ली में लागू करेंगे.''

  8. राजनेता से पहले एक्टर व गायक लिखने के सवाल पर बोले मनोज तिवारी, ''मैं गांव का व्यक्ति था, शनिवार और रविवार को मैं भैंस भी चराता था. यदि मैं कलाकार और गायक नहीं बनता तो इस स्थान तक नहीं पहुंच पाता.''

  9. बीजेपी नेताओं द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को आतंकी कहे जाने पर मनोज तिवारी ने कहा, ''बिल्कुल आतंकवादी नहीं कहा और न ही कहना चाहते हैं. क्या वह आतंकवादी जैसा व्यवहार करते हैं, बल्कि वह तो प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहते हैं. वह खालिस्तानी आतंकी के घर रूके थे. भारत विरोधी नारे लगाने वाले लोगों का समर्थन क्यों किया.''

  10. शाहीन बाग पर मनोज तिवारी ने कहा, ''केजरीवाल ने टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ दिया. केजरीवाल वहां (शाहीन बाग) चले जाए और ऐसा कहे कि CAA से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. अगर नहीं जाएंगे तो यह उनकी कायरता और अकर्मण्यता है. जिलाधिकारी के आदेश से पुलिस एक्शन लेगी.

  11. उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली के लोग शांति बाग चाहते हैं, शाहीन बाग नहीं चाहते हैं. जैसे ही चुनाव परिणाम आएगा, तो देखना खुद ही ये अपना डेरा डंडा लेकर चले जाएंगे. भाई जंतर-मंतर है जाइए वहां जाकर प्रदर्शन करें.''

  12. आतंकी वाले बयान पर एक बार फिर कहा, ''किसी ने भी उनको आतंकवादी नहीं कहा है. सिर्फ वह विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. हमारे लिए देश सबसे बढ़कर हैं. चुनाव में गृहमंत्री और पीएम सिर्फ एक कार्यकर्ता होते हैं.''

  13. आप पार्टी के ''लगे रहो केजरीवाल..'' वाले थीम सॉन्ग पर मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''हमारे यहां ऐसे लोग बोलते हैं इनको भूत लगा हुआ है.'' उन्होंने कहा, ''वीडियो में मुझे दिखाकर मजाक बनाया गया. एक व्यक्ति और पार्टी इससे ज्यादा फेक हो सकती है क्या? दिल्ली क्या सोचेगी? मैं आपके पार्टी का प्रचार नहीं कर रहा हूं. फेक प्रचार के सरदार हैं अरविंद केजरीवाल.''

  14. दिल्ली के पॉल्यूशन पर उन्होंने कहा, ''पॉल्यूशन कम करना, एक टेस्टेड तरीका है. चीन के बीजिंग में पॉल्यूशन को दूर करने के लिए स्मॉक टॉवर का यूज हुआ. मात्र 200 से 250 करोड़ की लागत में यह प्रयोग पूरा हो जाएगा. इसमें मात्र 6 महीना लगेगा और एक साल के भीतर दिल्ली के लोगों को मास्क नहीं लगाना पड़ेगा.''

  15. दिल्ली के स्कूलों को लेकर मनोज तिवारी बोले, ''दिल्ली में सैकड़ों स्कूल हैं, उन्होंने सिर्फ 6 स्कूलों में अच्छा काम किया. क्या 5 साल में सिर्फ 6 स्कूलों में काम किया. मनीष सिसोदिया ने 20 हजार कमरे बनवाएं, लेकिन वहां पढ़ा कौन रहा है? कितने टीचर लाए? 100 टीचर तक नहीं ला सके.''

  16. अनुराग ठाकुर के 'गोली मारो' बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, ''गोली मारो नेता ने नहीं कहा, जनता ने कहा. नारों का फायदा आम आदमी पार्टी ने उठाया. गोली चलाने वाला AAP पार्टी का निकला.'' यह बताने पर कि आरोपी के परिजन ने आप से जुड़े होने से नकार दिया तो उन्होंने कहा, ''क्या राज्यसभा सांसद संजय सिंह ऐसे ही लोगों को पार्टी की टोपी पहना देते हैं.''

  17. प्रियंका गांधी द्वारा बीजेपी पर हमले पर मनोज तिवारी ने कहा, ''प्रियंका बोलती हैं तो हंसी आती है. हमारे यहां कहावत है कि सुपवा बोले तो बोले चलनी भी बोलत है, जिसमें 76 छेद.''

  18. उन्होंने कहा, ''ट्रैफिक समस्या काफी गंभीर है. बीजेपी के आने के बाद मेट्रो का जाल बिछा और अब कई जगहों पर एलिवेटेड रोड बन रहे हैं. MCD का सारा बजट दिल्ली सरकार जारी करती है. कोर्ट के आदेश के बाद भी बजट जारी नहीं हुआ.''

  19. अनुराग ठाकुर के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, ''हम नारों का समर्थन नहीं करते, साथ में यह भी कहते हैं कि चुनाव आयोग शाहीन बाग में भी देखना चाहिए. चुनाव आयोग चूड़ी पहनकर नहीं बैठा हुआ है.''

  20. आखिर में मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर फिर हमला करते हुए कहा, ''जब वह निर्भया के मां के दोषियों को फांसी देने में देरी कर सकते हैं तो मेरा मजाक उड़ा भी सकते हैं.''