विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2021

Paralympics: गोल्ड मेडलिस्ट सुमित को 6 करोड़ और योगेश को 4 करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी देगा हरियाणा

भाला फेंक खिलाड़ी सुमित आंतिल ने पुरूषों की एफ 64 स्पर्धा में कई बार विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए भारत को पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया.

Paralympics: गोल्ड मेडलिस्ट सुमित को 6 करोड़ और योगेश को 4 करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी देगा हरियाणा
नई दिल्ली:

पैरालंपिक खेलों में भाला फेंक में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर सुमित अंतिल को 6 करोड़ रुपए और और डिस्कस थ्रो एफ-56 में रजत पदक जीतने पर योगेश कथुनिया को 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि हरियाणा सरकार की ओर से दी जाएगी. इसके साथ ही दोनों को हरियाणा सरकार सरकारी नौकरी भी देगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसके ऐलान किया. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक खेल में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा वासियों के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है. मुख्यमंत्री ने सुमित के जज्बे को सलाम करते हुए उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि डिस्कस थ्रो एफ-56 में रजत पदक जीतने वाले बहादुरगढ़ निवासी योगेश कथुनिया ने हरियाणा ही नहीं देश का भी मान बढ़ाया है.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सोमवार को भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए उनसे फोन पर भी बात की. पैरालंपिक में सोमवार का दिन भारत के लिए यादगार बन गया. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक दो स्वर्ण सहित कुल आठ पदक जीते हैं. पैरालंपिक में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. देश ने 2016 रियो ओलंपिक में चार पदक जीते थे.

भाला फेंक खिलाड़ी सुमित आंतिल ने पुरूषों की एफ 64 स्पर्धा में कई बार विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए भारत को पैरालंपिक में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया. हरियाणा के सोनीपत के 23 साल के सुमित ने अपने पांचवें प्रयास में 68.55 मीटर दूर तक भाला फेंका जो एक नया विश्व रिकार्ड है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com