विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2014

जम्मू : पुंछ के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, दो नागरिक घायल

जम्मू:

जम्मू में पुंछ के अरनिया सेक्टर में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से रात भर रुक−रुक कर फायरिंग होती रही। इस दौरान बीएसएफ की छह चौकियों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में दो स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं।

बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की। कल शाम सात बजे से पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ की चौकियों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जो सुबह 5 बजे तक रुक−रुक कर चलती रही। गोलीबारी में किसी भी भारतीय जवान के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले, पुंछ के साब्जियां सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक लड़की की मौत हो गई थी और पांच लोग जख्मी हो गए थे। सभी घायलों का इलाज पुंछ जिला अस्पताल में चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संघर्षविराम उल्लंघन, युद्धविराम उल्लंघन, पाकिस्तानी फायरिंग, नियंत्रण रेखा, बीएसएफ, Ceasefire Violation, Pakistani Firing, Pak Army, BSF, LoC