विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

बदले की कार्रवाई : पाकिस्‍तान ने भारतीय उच्‍चायुक्‍त को किया तलब, भारतीय अधिकारी को देश से निकाला

बदले की कार्रवाई : पाकिस्‍तान ने भारतीय उच्‍चायुक्‍त को किया तलब, भारतीय अधिकारी को देश से निकाला
नई दिल्‍ली: भारत द्वारा पाकिस्‍तान हाई कमीशन के एक स्‍टाफ को 'जासूसी' के आरोपों में 48 घंटे देश छोड़ने के आदेश के बाद बदले की कार्रवाई करते हुए पाकिस्‍तान ने भी एक भारतीय अधिकारी को अपने यहां से जाने के लिए कहा है.

पाकिस्‍तान ने भारतीय उच्‍चायुक्‍त को तलब किया और भारतीय अधिकारी सुरजीत सिंह को पाकिस्‍तान छोड़ने के लिए कहा.  इस संबंध में पाकिस्‍तान विदेश मंत्रालय ने सुरजीत सिंह को 'अवांछित' व्‍यक्ति करार दिया.

जवाबी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति करार दिया और उनसे 48 घंटे के भीतर देश छोड़कर जाने को कहा. विदेश कार्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि फैसले से भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को अवगत करा दिया गया, जिन्हें विदेश मंत्रालय ने तलब किया था.

वक्तव्य में कहा गया, ''विदेश सचिव (एजाज चौधरी) ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुवार को तलब किया और भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित करार दिए जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले से अवगत कराया.'' वक्तव्य में कहा गया कि विदेश सचिव ने भारतीय अधिकारी की गतिविधियों को लेकर गंभीर चिंता का इजहार किया, जो वियना संधि और स्थापित कूटनीतिक मानदंडों का घोर उल्लंघन हैं.

भारतीय उच्चायोग से कहा गया है कि वो सिंह और उनके परिवार के 29 अक्‍टूबर तक पाकिस्तान छोड़ने के लिए अविलंब जरूरी व्यवस्था करें.

इससे पहले दिन में भारत ने नई दिल्ली में पदस्थापित पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को जासूसी गतिविधियों के लिए अवांछित व्यक्ति करार दिया. उसे तब अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया जब भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की तैनाती के विवरणों समेत संवेदनशील रक्षा दस्तावेजों के साथ दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान हाई कमीशन, सुरजीत सिंह, Pakistan High Commission, Indian High Commission In Pakistan, Surjeet Singh, पाकिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com