इस बात की जानकारी खुद भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर खाते में दी है।
Got a call from PM Nawaz Sharif. He expressed condolences on the loss of lives in various parts of India due to the Earthquake.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2015
पीएम मोदी ने बताया कि शरीफ ने उनको फोन करके भूकंप से भारत के कुछ इलाकों में हुई मौतों पर संवेदना जाहिर की।
पीएम मोदी के एक ट्वीट से पता चलता है कि पाक पीएम ने नेपाल में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान के लिए भारत की प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम शरीफ द्वारा तारीफ करने में उनका धन्यवाद किया गया है।
PM Nawaz Sharif appreciated India's efforts in the rescue operations in Nepal. I thank him for his kind words.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2015
पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने पाक प्रधानमंत्री से बातचीत में कहा कि सार्क देशों के बीच नियमित तौर पर आपदा के समय राहत एवं बचाव अभियान से जुड़े अभ्यास किए जाने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि सार्क देशों के राहत दल और डॉक्टर वर्ष में एक बार ऐसे अभ्यास कर सकते हैं, जिससे ऐसी स्थिति में नुकसान को कम किया जा सके।पीएम मोदी के अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस सुझाव की सराहना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सुझाव पर हम सबको पहल करनी चाहिए।
I suggested to PM Sharif that SAARC nations should conduct regular joint exercises on disaster relief & rescue.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2015
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नेपाल में भूकंप आने के कुछ घंटे बाद ही भरतीय राहत एवं बचाव दल नेपाल पहुंच गए थे। पीएम मोदी की ऐसी तत्परता की उनके आलोचक भी सराहना कर रहे हैं।SAARC Nations can come together & hold annual exercises of rescue teams, doctors etc on how we can minimise damage during natural disasters.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2015
PM Sharif appreciated this idea & told me that we should take up such an initiative.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2015
PM Sharif & I also discussed the unseasonal rains and its adverse impact on the crops.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं