विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

नोएडा सेक्टर 24 में दिन दहाड़े रेड लाइट पर फायरिंग, एक की मौत

नोएडा सेक्टर 24 में दिन दहाड़े रेड लाइट पर फायरिंग, एक की मौत
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 24 की रेड लाइट पर रविवार शाम करीब 5 बजे रोहतक से आ रहे 2 भाइयों सचिन और तरुण पर बाइक सवार दो लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में बड़े भाई सचिन की मौत हो गई। सचिन और तरुण रोहतक के रहने वाले हैं और नोएडा आ रहे थे।

पुलिस के मुताबिक़ सचिन नोएडा में सैमसंग कंपनी में काम करते थे और तरुण अभी पढ़ाई कर रहा है। दोनों अपनी आई20 कार में अपने कुक मोहन को लेकर नोएडा आ रहे थे, तभी सेक्टर 24 की रेड लाइट पर पीले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पहले इनकी कार का दरवाजा बजाया और फिर फाइरिंग कर दी।

इसमें दो गोली सचिन को लगी और एक गोली तरुण को छूते हुई चली गई, जिसमें सचिन की मौत हो गई और तरुण का प्रकाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। सचिन और तरुण के पिता रोहतक पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की आपसी रंजिश, लूटपाट और भी कई एंगल से जांच कर रही है।

जिस तरीके से नोएडा के पॉश इलाके में शाम 5 बजे के लगभग इस वारदात को अंजाम दिया गया है उसने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, नोएडा सेक्टर 24, रेड लाइट, रोहतक, सचिन, तरुण, फायरिंग, Firing, Noida, Red Light, Noida Sec 24, Delhi, Sachin, Tarun
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com