कोरोना 'प्रबंधन' में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने गिनाईं भारत की उपलब्धियां, कहा-मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़ी और..

मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों की स्वस्थ होने की दर 67.98 फीसदी के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण मरने की दर घटकर 2.05 फीसदी रह गई है.

कोरोना 'प्रबंधन' में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने गिनाईं भारत की उपलब्धियां, कहा-मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़ी और..

भारत में कोरोना से स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है

खास बातें

  • कोरोना से रिकवरी करने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही
  • मरीजों की स्वस्थ होने की दर 67.98 फीसदी तक पहुंची
  • संक्रमण से मौतों की दर वैश्विक औसत से है काफी नीचे
नई दिल्ली:

Corona cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के प्रबंधन को लेकर भारत ने ‘दो उल्लेखनीय उपलब्धियां' हासिल की हैं. कोरोना वायरस के संक्रमितों के स्वस्थ (Rate of Recovered COVID-19 Patients) होने की दर लगातार बढ़ रही है और तथा संक्रमण से लोगों के मरने (Deaths due to corona) की दर वैश्विक औसत से बहुत नीचे बनी हुई है. मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों की स्वस्थ होने की दर 67.98 फीसदी के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण मरने की दर घटकर 2.05 फीसदी रह गई है.

दिल्‍ली में बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1192 नए मामले, 23 लोगों की गई जान

मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर 49,769 मरीज ठीक हुए और इसके साथ शुक्रवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,78,105 हो गई. 15 जून को स्वस्थ होने वालों की दर 51.08 फीसदी थी जो सात अगस्त तक बढ़कर 67.98 फीसदी हो गई. कोविड-19 के कुल मामलों में से इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 46.06 फीसदी थी जो अब घटकर 29.96 फीसदी रह गई है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत में, स्वस्थ हो चुके तथा इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या में 7.7 लाख का अंतर है, जो बढ़ रहा है.'' इसके साथ ही बीमारी से उबरने वाले लोगों का दैनिक औसत (सात दिन का मुविंग एवरेज) बीते दो हफ्ते में 26,000 मामलों से बढ़कर 44,000 हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा व्यापक पैमाने पर जांच, क्‍वारंटाइन के दौरान उचित देखभाल, प्रभावी उपचार आदि सतत प्रयासों के चलते उपचार करवा रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है और स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है. भारत में 24 घंटे के भीतर पहली बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार को 20 लाख के पार चली गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या भी 13.78 लाख पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 62,538 मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 20,27,074 पर पहुंच गए.बीते 24 घंटे में 886 और लोगों के इस संक्रामक रोग से दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या 41,585 पर पहुंच गई.साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 13,78,105 हो गई यानी कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 67.98 प्रतिशत है. देश में अब भी 6,07,384 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

कोरोना का कहर : मानसून सत्र में 4 घंटे राज्यसभा चलेगी, 4 घंटे लोकसभा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)