विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2014

अब कोई जोधा, अकबर के साथ नहीं जाएगी : चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ

अब कोई जोधा, अकबर के साथ नहीं जाएगी : चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ
फाइल फोटो
वाराणसी:

यूपी के उपचुनावों में लव जेहाद ही बीजेपी का सबसे बड़ा मुद्दा है बीजेपी इसका नाम लिए बिना इसपर भाषण दे रही है। सांसद आदित्यनाथ योगी ने तो एक चुनावी रैली में कह दिया है कि अब जोधाबाई अकबर के साथ नहीं जाएगी, अब सिकंदर अपनी बेटी चंद्रगुप्त मौर्य को दे जाएगा क्योंकि अब सरकार मोदी की है। हैरत की बात यह है कि चुनाव आयोग इस पर खामोश है।

उत्तर प्रदेश में पूरी तरह कुव्यवस्था और अराजकता होने का आरोप लगाते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की ताकि राज्य में कानून का राज कायम किया जा सके।

आदित्यनाथ ने रोहनिया विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव के लिए 'अपना दल' उम्मीदवार कृष्णा पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में यह बात कही। कृष्णा, मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल की मां हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'आजादी के बाद कांग्रेस ने यदि देश की कमान सरदार पटेल को सौंप दी होती तो देश का पूरा चेहरा आज अलग होता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सांसद योगी आदित्यनाथ, लव जेहाद पर योगी आदित्यनाथ, अकबर जोधाभाई पर योगी आदित्यनाथ, यूपी उपचुनाव 2014, वाराणसी में योगी आदित्यनाथ, MP Yogi Adityanath, Yogi Adityanath On Love Jehad, Yogi Adityanath On Akbar Jodhabai, UP By-elections 2014, Yogi Adityanath In Varanasi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com