विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

'पंजाब चुनाव की बागडोर अब मेरे हाथ में' केजरीवाल का सात समंदर पार से ऐलान

'पंजाब चुनाव की बागडोर अब मेरे हाथ में' केजरीवाल का सात समंदर पार से ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
वैटिकन सिटी: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि अब पंजाब चुनाव की बागडोर वह खुद अपने हाथ में ले रहे हैं. इटली में मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए केजरीवाल ने पंजाबी समुदाय के साथ मुलाकात करते हुए पंजाब के युवाओं को जारी सन्देश में ये बात कही है. केजरीवाल ने कहा कि "मैं 8 तारीख को पंजाब आ रहा हूँ, 11 तारीख़ तक वहां रहूंगा फिर मुझे 13 तारीख़ को 10 दिन के लिए ऑपरेशन के लिये जाना है . फिर मैं वापस पंजाब आऊंगा और अब पंजाब चुनाव की बागडोर मैं सीधा अपने हाथ में ले रहा हूं. आपको कोई डरने की ज़रूरत नहीं है.'

हाल में पंजाब में पार्टी के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को पद से हटाए जाने और टिकट बंटवारे से नाराज़गी के चलते पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लगातार पार्टी में फूट और बगावत की ख़बरें आ रही हैं इसलिये केजरीवाल ने सन्देश देते हुए कहा ' जो गलत लोग हैं पार्टी में उनको निकाल कर बाहर करेंगे और जो अच्छे लोग हैं अच्छे वॉलंटियर्स हैं भले ही वह नाराज़ हैं, उनसे मैं खुद बात करूंगा और उनको मनाएंगे.'

आप की चिंता
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तक पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिये सबकुछ एकतरफा और सकारात्मक होता दिख रहा था लेकिन टिकट वितरण और पार्टी संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर के कथित रिश्वत लेने के आरोप में पद से हटाए जाने के बाद रोज़ाना पार्टी के लिये पंजाब से नकारात्मक ख़बरें आ रही हैं. पार्टी में फूट, पार्टी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप, दिल्ली नेताओं पर पंजाब में ज़रूरत से ज़्यादा दखलंदाज़ी के आरोप, पंजाबी बनाम बाहरी जैसे मुद्दे आम आदमी पार्टी की चिंता बढ़ाने लगे हैं.

इस बात को समझते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'मैं सबको एक दो चीज़ों के लिए आगाह करना चाहता हूं. चुनाव से पहले के आने वाले 4-5 महीने बहुत अहम हैं. हम बादलों (पंजाब के सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख) से लड़ रहे है और कुछ लोग हमसे लड़ रहे हैं, तो जो हमसे लड़ेंगे वे लोग बादलों की मदद कर रहे हैं, या तो सीधे सीधे या अंदर ही अंदर तो ऐसे लोगों से बचकर रहना है. यह लोग खूब अफवाह फैलाएंगे लेकिन आपको इनपर ध्यान नहीं देना.'

सेक्स सीडी से मुश्किल बढ़ी
केजरीवाल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री रहे संदीप कुमार की एक सेक्स सीडी सामने आई जिसके चलते सरकार और पार्टी को बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ी, छवि को नुक्सान हुआ और विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी पर नैतिकता के वही चाबुक चलाये जो अब तक आम आदमी पार्टी उन पर चलाती रही.

आम आदमी पार्टी 2017 की शुरुआत में पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पंजाब एक मात्र ऐसा राज्य था जिसने आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में 4 सांसद दिए थे और आप के मुताबिक पंजाब में माहौल पूरी तरह उसके पक्ष में है लेकिन कहीं हाथ में आया चुनाव निकल ना जाए इसलिए केजरीवाल ने अब खुद पंजाब चुनाव की कमान अपने हाथ में लेने का ऐलान कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, पंजाब चुनाव 2017, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Punjab Assembly Election 2017