
शर्मिला टैगौर की फाइल तस्वीर
चंडीगढ़:
पटौदी पैलेस में बिना अनुमति के कथित रूप से पार्टी करने और ऊंची आवाज में संगीत बजाने के लिए बीते जमाने की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनके अभिनेता पुत्र सैफ अली खान को नोटिस जारी किया गया है।
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पर्यवेक्षक अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर पीठासीन अधिकारी सह पटौदी के एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने उन्हें नोटिस जारी किया।
एसडीएम ने कहा, हमें आसपास के लोगों से शिकायत मिली कि पटौदी पैलेस के अंदर आतिशबाजी हो रही है और लाउडस्पीकर बज रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इन शिकायतों के आधार पर हमने उन्हें प्रदूषण अधिनियम के उल्लंघन के तहत नोटिस जारी किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, सैफ अली खान को नोटिस, Sharmila Tagore, Saif Ali Khan, Notice To Saif Ali Khan