विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

राज्‍यसभा चुनाव : तीन बीजद उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए

बीजू जनता दल के तीन उम्मीदवारों - प्रशांत नंदा, सौम्य रंजन पटनायक और अच्युत सामंत ने नौ मार्च को नामांकन पत्र दायर किया था.

राज्‍यसभा चुनाव : तीन बीजद उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
भुवनेश्वर: ओडिशा से आगामी राज्यसभा चुनावों के लिये जांच में सत्तारूढ़ बीजद के तीनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए जबकि एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया. यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी राजेश प्रभाकर पाटिल ने दी. बीजू जनता दल के तीन उम्मीदवारों - प्रशांत नंदा, सौम्य रंजन पटनायक और अच्युत सामंत ने नौ मार्च को नामांकन पत्र दायर किया था.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष महापात्र का नामांकन पत्र खारिज हो गया क्योंकि वह प्रस्तावकों की जरूरी संख्या नहीं जुटा सके. बीजद उम्मीदवारों का संसद के उच्च सदन के लिये निर्वाचन निश्चित है क्योंकि राज्य की 147 सदस्यीय विधानसभा में बीजद के 118 विधायक हैं.

विपक्षी कांग्रेस और भाजपा के विधानसभा में क्रमश 15 और 10 विधायक हैं. उन्होंने प्रदेश की राज्यसभा सीटों के लिये अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. मतदान 23 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे से होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com