विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2020

रोजर पेनरोस, रिनहार्ड गेनजेल ओर एंड्रेया गेज को मिला फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार

ब्रिटिश वैज्ञानिक रोजर पेनरोस, जर्मनी के रिनहार्ड गेनजेल और अमेरिका के वैज्ञानिक एंड्रेया गेज को भौतिकी यानी फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है.

रोजर पेनरोस, रिनहार्ड गेनजेल ओर एंड्रेया गेज को मिला फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार
स्टॉकहोम:

ब्रिटिश वैज्ञानिक रोजर पेनरोस, जर्मनी के रिनहार्ड गेनजेल और अमेरिका के वैज्ञानिक एंड्रेया गेज को भौतिकी यानी फिजिक्स के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. रोजर पेनरोस को ब्लैक होल की खोज के लिए जबकि रिनहार्ड गेनजेल ओर एंड्रेया गेज को हमारी आकाशगंगा के केंद्र में सुपरमैसिव कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट की खोज के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है.

गत कई वर्षों से भौतिकी का नोबेल संबंधित विषयों पर काम करने वाले एक से अधिक वैज्ञानिकों को दिया जाता रहा है. ब्रह्मांड के रहस्य उजागर करने में सैद्धांतिक कार्य करने वाले जेम्स पीबल्स तथा सौरमंडल के बाहर एक ग्रह की खोज करने वाले स्विस खगोलशास्त्री माइकल मेयर और डिडियर कुलोज को पिछले साल का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. सोमवार को नोबेल समिति ने चिकित्सा क्षेत्र में पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com