
पीएम मोदी की तेल कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी कटौती करने की घोषणा की थी. केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी 1.50 रुपये घटाने का फैसला किया गया था और एक रुपये की राहत तेल कंपनियों ने दी थी. जिससे कुल मिलाकर 2 रुपये 50 पैसे प्रतिलीटर की छूट मिली थी. इसके बाद राज्य सरकारों ने भी वैट के कम करने की घोषणा की थी जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दामों में 5 रुपये प्रतिलीटर तक की कमी आ गई थी. लेकिन ऐसा लगता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दाम मोदी सरकार का पीछा नहीं छोड़ने वाले हैं. जिस दिन से केंद्र सरकार की ओर से राहत की घोषणा की गई है उसके बाद से भी लगातार दामों में इजाफा हो रहा है.
तेल की कीमतों में 'आग', दिल्ली में डीजल का दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर, जानें अन्य शहरों का हाल
(पेट्रोल के दाम)
दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप पर इस तारीख को नहीं मिलेंगे पेट्रोल, डीजल और CNG, जानिये क्या है कारण...
जिस दिन केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की थी, उसके अगले दिन दिल्ली में 72.95 कोलकाता में 74.80, मुंबई में 77.45 चेन्नई में 77.11 रुपए प्रतिलीटर थे. वहीं बात करें पेट्रोल की तो दिल्ली में 81.50, कोलताता में 83.30, मुंबई में 86.97, चेन्नई में 84.70 रुपए थे. बात करें आज कि डीजल के दामों में 8 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में आज डीजल के दाम 75.46 रुपये प्रतिलीटर और मुंबई में 79.11 रुपये प्रतिलीटर है. वहीं पेट्रोल के दामों में रविवार की तुलना में में आज कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. इस हिसाब से पेट्रोल के दाम दिल्ली में 82.72, कोलकाता में 84.54, मुंबई में 88.18 और चेन्नई में 85.99 रुपये प्रतिलीटर हैं.
(डीजल के दाम)
अब दिए गए पूरे ब्योरे के देखें तो पेट्रोल-डीजल के दम फिर उसी कीमत पर पहुंचते नजर आ रहे हैं जिस कीमत पर पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था. आपको बता दें कि चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द बन गया है और पीएम मोदी तेल कंपनियों के प्रमुखों से बैठक भी करने वाले हैं. अब देखने वाली बात यह है कि इस बैठक में क्या रास्ता निकलता है.
जब सरकार ने दी थी राहत
तेल की कीमतों में 'आग', दिल्ली में डीजल का दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर, जानें अन्य शहरों का हाल
(पेट्रोल के दाम)

दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप पर इस तारीख को नहीं मिलेंगे पेट्रोल, डीजल और CNG, जानिये क्या है कारण...
जिस दिन केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की थी, उसके अगले दिन दिल्ली में 72.95 कोलकाता में 74.80, मुंबई में 77.45 चेन्नई में 77.11 रुपए प्रतिलीटर थे. वहीं बात करें पेट्रोल की तो दिल्ली में 81.50, कोलताता में 83.30, मुंबई में 86.97, चेन्नई में 84.70 रुपए थे. बात करें आज कि डीजल के दामों में 8 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में आज डीजल के दाम 75.46 रुपये प्रतिलीटर और मुंबई में 79.11 रुपये प्रतिलीटर है. वहीं पेट्रोल के दामों में रविवार की तुलना में में आज कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. इस हिसाब से पेट्रोल के दाम दिल्ली में 82.72, कोलकाता में 84.54, मुंबई में 88.18 और चेन्नई में 85.99 रुपये प्रतिलीटर हैं.
(डीजल के दाम)

जब सरकार ने दी थी राहत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं