जांच पूरी होने तक कोई टिप्पणी नहीं, सुनंदा पुष्‍कर मामले में बोले शशि थरूर

जांच पूरी होने तक कोई टिप्पणी नहीं, सुनंदा पुष्‍कर मामले में बोले शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय स्थिति में हुई मौत के मामले में ताजा घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘मेरा दो साल से एक समान रुख रहा है, जब तक पुलिस अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती, तब तक कोई टिप्पणी नहीं। मीडिया टीआरपी में शामिल नहीं होउंगा।’

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब सुनंदा की मौत का मामला एक नए चरण में पहुंच गया और एफबीआई ने एम्स की रिपोर्ट का समर्थन किया जिसमें कहा गया है कि मौत की वजह जहर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस ने इस घटना के सिलसिले में भाजपा सरकार पर थरूर और अन्य पार्टी नेताओं को परेशान करने का पहले ही आरोप लगाया है। एआईसीसी इस बात पर जोर देती रही है कि इस मामले में थरूर आरोपी नहीं हैं और न ही प्राथमिकी में उनका नाम है तथा उन्होंने जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया है। सुनंदा पुष्कर की 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक होटल में रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी थी।