विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

काम में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों को सालाना इंक्रीमेंट नहीं : वेतन आयोग की सिफारिश

काम में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों को सालाना इंक्रीमेंट नहीं : वेतन आयोग की सिफारिश
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए गठित सातवें वेतन आयोग ने सिफारिश की है कि अगर कर्मचारी कामकाज के मापदंड को पूरा नहीं करते हैं, तो उनके वेतन में सालाना वृद्धि नहीं होनी चाहिए। उसने यह भी कहा है कि कामकाज का निर्धारण 'अच्छा' से बदलकर 'बहुत अच्छा' के स्तर से करना चाहिए।

वेतन आयोग ने सिफारिश की है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सभी श्रेणियों के लिए कामकाज संबंधी भुगतान (पीआरपी) की व्यवस्था की शुरुआत की जानी चाहिए।

(पढ़ें - अच्छा प्रदर्शन करने पर कर्मचारियों को मिले बढ़िया बोनस : वेतन आयोग )

उसके अनुसार ऐसी धारणा है कि वेतन में बढ़ोतरी और पदोन्नति स्वाभाविक रूप से होती है। धारणा यह भी है कि करियर में प्रगति (मोडीफाइड अस्योर्ड करियर प्रोग्रेसन-एमएसीपी) को बड़े ही सामान्य तरीके से लिया जाता है, जबकि इसका संबंध कर्मचारी के कामकाज से जुड़ा होता है।

आयोग ने कहा, इस आयोग का मानना है कि कामकाज के मापदंड को पूरा नहीं करने वाले कर्मचारियों को भविष्य में सालाना बढ़ोतरी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे में आयोग उन कर्मचारियों के वेतन में वार्षिक बढ़ोतरी को रोकने का प्रस्ताव देता है जो पहले 20 साल की सेवा के दौरान एमएसीपी या नियमित पदोन्नति के लिए तय मापदंड को पूरा नहीं करते हैं।

(पढ़ें - सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में की गई दस अहम सिफारिशें )

वेतन आयोग ने सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा, 'यह लापरवाह और अक्षम कर्मचारियों के लिए प्रतिरोधक का काम करेगा। यह जुर्माना नहीं है, ऐसे में अनुशासनात्मक मामलों में दंडात्मक कार्रवाई के लिए बने नियम ऐसे मामलों में लागू नहीं होंगे। इसे कार्य क्षमता बढ़ाने के तौर पर देखा जाएगा।' उसने कहा कि ऐसे कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की तय शर्तों पर ही सेवा से मुक्त हो सकते हैं।

कर्मचारियों को 10, 20 और 30 साल की सेवा में एमएसीपी मिलता है। आयोग ने इस समय अंतराल को बढ़ाने की मांग ठुकरा दी। केंद्र सरकार के तहत करीब 47 लाख कर्मचारी काम करते हैं। वेतन आयोग का मानना है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पीआरपी के जरिये मंत्रालयों एवं विभागों में कामकाज को बढ़ाने के लिए विश्वसनीय रूपरेखा होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सातवां वेतन आयोग, सैलरी वृद्धि, वेतन वृद्धि, सरकारी कर्मचारी, Pay Commission, 7th Pay Commission, Salary Hike, Government Employees