विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

कोहरे का कहर: चंडीगढ़ में ट्रक ने नौ छात्रों को कुचला, मौत

पंजाब के बठिंडा जिले में बुधवार को कोहरे के चलते हुए एक दर्दनाक हादसे के चलते में नौ छात्रों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हाईवे पर खड़े इन नौ छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा हैं.

कोहरे का कहर: चंडीगढ़ में ट्रक ने नौ छात्रों को कुचला, मौत
चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा जिले में बुधवार को कोहरे के चलते हुए एक दर्दनाक हादसे के चलते में नौ छात्रों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हाईवे पर खड़े इन नौ छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा हैं. इस हादसे में सात अन्‍य घायल हो गए हैं.  पुलिस ने बताया कि ये दुर्घटना बठिंडा-बरनाला राजमार्ग पर बूचो मंडी शहर के पास हुई है.

उत्तर प्रदेश : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार में लगी आग, 6 लोग जिंदा जले

बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते विजिबिल्टी जीरो थी जिसके चलते ट्रक चालक को हाईवे पर खड़े छात्र नहीं दिखाई दिए हों. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे पहले बस में यात्रा कर रहे थे, लेकिन राजमार्ग पर एक मिनी बस के साथ दुर्घटना के बाद वाहन से उतर गए. बस से उतरते ही, ट्रक पीछे से आया और उन्हें कुचल दिया.

कार ने मारी आठ लोगों को टक्कर, एक की मौत, सात घायल

पीड़ितों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया. घने कोहरे के कारण बचाव कार्य में भी रूकावट आई.(आईएनएस इनपुट)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com