Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन के बीच कर्नाटक राज्य एक हाईप्रोफाइल शादी का गवाह बना.पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) के पोते निखिल कुमारस्वामी (Nikhil Kumaraswamy )ने राज्य की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 28 किलोमीटर दूर एक फार्महाउस में पूर्व मंत्री की पोती रेवती से शादी की. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से करीब 28 किमी दूर रामनागरा स्थित फॉर्महाउस में यह समारोह आयोजित हुआ.कर्नाटक में लोग 'बड़ी शादियों' के शौकीन हैं, जो कुछ दिनों तक चलती हैं लेकिन शुक्रवार को दो राजनीतिक परिवारों के इस विवाह समारोह में कोई मेहमान नहीं था. हालांकि सभी परंपराओं का पालन किया गया था. परिवार और रिश्तेदार दूल्हे के पिता पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) के रामनगर स्थित फॉर्महाउस में मौजूद थे. समारोह के फोटो से साफ नजर आता है कि किसी ने भी मॉस्क अथवा ग्लव्ज नहीं पहने थे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं हुआ.
अभिनेता से नेता बने निखिल ने पिछले साल परिवार के गढ़ मांड्या से राष्ट्रीय चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. उनके परिवार ने इससे पहले कुमारस्वामी के विधानसभा क्षेत्र रामनगरा में भव्य समारोह आयोजित किए थे, लेकिन जेडी (एस) नेता ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में समर्थकों से कार्यक्रम स्थल से दूर रहने की अपील की थी, इस कार्यक्रम को COVID-19 के "रेड ज़ोन" बेंगलुरू से शिफ्ट कर दिया गया था.
कुमारस्वामी ने कहा, "अगर कार्यक्रम घर पर आयोजित किया जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल होगा. यही कारण है कि हम अपने फार्महाउस में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. मैं अपने कार्यकर्ताओं-शुभचिंतकों से इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का अनुरोध करता हूं," उन्होंने कहा कि शादी का फैसला डॉक्टरों के परामर्श के बाद लिया गया था, जिसमें उनके परिवार के लोग भी शामिल थे. कर्नाटक के पूर्व सीएम ने दावा किया कि इस शादी में परिवार के लगभग 60 से 70 लोग शादी में शामिल होंगे उन्होंने बाद में बड़ा समारोह आयोजित करने का दावा किया. इस बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ए. नारायण ने कहा है कि शादी के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं