विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2021

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में अगली सुनवाई 29 जनवरी को

राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने अदालत से कहा कि पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण, उनके मुवक्किल अदालत के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थ हैं.

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में अगली सुनवाई 29 जनवरी को
राहुल गांधी को मानहानि मामले में अदालत में उपस्थित होने से छूट मिली
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी की एक अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी.अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ आरएसएस (RSS) के एक पदाधिकारी द्वारा दायर मानहानि के मामले में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट प्रदान कर दी है. संयुक्त दीवानी न्यायाधीश (Joint Civil Judge) जे वी पालीवाल की अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 29 जनवरी भी तय की.  उस दिन शिकायतकर्ता राजेश कुंटे के साक्ष्य दर्ज किए जाएंगे.

राहुल गांधी के वकील नारायण अय्यर ने अदालत से कहा कि पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण, उनके मुवक्किल अदालत के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थ हैं. उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें पेश होने से छूट दी जाए. अय्यर ने स्थगन का भी अनुरोध किया जिसे स्वीकार कर लिया गया और सुनवाई की अगली तारीख तय की गई. यह मामला भिवंडी में एक राजनीतिक रैली के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक भाषण से संबंधित है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com