विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

RSS भी चाहता है नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के रहस्‍य से उठे पर्दा

RSS भी चाहता है नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत के रहस्‍य से उठे पर्दा
नई दिल्‍ली: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के गायब होने को सभी साजिशों की जड़ करार देते हुए आरएसएस के मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' ने मोदी सरकार से नेताजी की रहस्यमयी मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए साहसिक कदम उठाने को कहा है।

आरएसएस के मुखपत्र में 'मदर ऑफ ऑल कंसपरेसीज' शीषर्क से प्रकाशित आवरण लेख में कहा गया है, 'इस तरह की कई साजिश से जुड़ी बातें नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ी हुई हैं, लेकिन यह सभी साजिशों की जड़ निकल रही है। यह अब स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी और खासतौर पर नेहरू-गांधी परिवार को नेताजी और अलग-अलग विचारधाराओं के अन्य नेताओं पर कई सवालों का जवाब देना है। हास्यास्पद बात है कि वही नेहरू और उनके वंशज लोकतंत्र और भारत में सहिष्णुता का दावा करते हैं।'

लेख में कहा गया है, 'नेताजी की मौत के रहस्य का समाधान करने के लिए अगर यह साहसिक कदम नरेंद्र मोदी सरकार ने नहीं उठाया तो मेरा मानना है कि कोई और भविष्य में ऐसा नहीं कर पाएगा और नेताजी का रहस्य हमेशा के लिए रहस्य बनकर रह जाएगा।'

यह लेख नेताजी से संबंधित दस्तावेज को ममता बनर्जी सरकार द्वारा सार्वजनिक करने के बाद आया है। इसमें दावा किया गया है कि इसने नेताजी की मौत से जुड़ी बातों की छिपाने के संदेह और उनके परिवार के सदस्यों की जासूसी की शर्मनाक साजिश की पुष्टि की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरएसएस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, नेताजी का रहस्य, मोदी सरकार, ऑर्गनाइजर, RSS, Netaji Subhas Chandra Bose, Netaji Death Controversy, Modi Government, RSS Mouthpiece Organiser
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com