विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2012

नौसेना ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण किया

पणजी: नौसेना ने गोवा तट पर एक युद्धपोत से 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 300 किलोग्राम परंपरागत विस्फोटक ले जा सकती है।

सूत्रों ने कहा, इस क्रूज मिसाइल का रविवार सुबह गोवा तट से भारतीय नौसेना के निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तेग से प्रायोगिक परीक्षण किया गया, जिसे हाल ही में रूस से लिया गया है। उन्होंने कहा कि मिसाइल ने उच्च स्तर के कौशल का प्रदर्शन किया और लक्षित जहाज को निशाना बनाया, जिसमें अब भी आग लगी हुई है।

रूस के यांतर शिपयार्ड में बनाए गए आईएनएस तेग ने पिछले साल नौसेना में शामिल किए जाने से पूर्व रूस में परीक्षण के दौरान सफलतापूर्वक मिसाइल दागी थी। दो अन्य युद्धपोतों आईएनएस तरकश और आईएनएस त्रिकंद को इस बेहद घातक मिसाइल से लैस किया जाएगा।

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि दो चरणों वाली इस मिसाइल का पहला चरण ठोस और दूसरा रैमजेट लिक्विड प्रोपेलेंट है। इस मिसाइल को पहले ही सेना और नौसेना में शामिल किया जा चुका है। इस मिसाइल का वायुसेना संस्करण अंतिम चरण में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रह्मोस मिसाइल, क्रूज मिसाइल, BrahMos, Indian Navy, Missile Test Fire, Supersonic Cruise Missile, नौसेना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com