विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2012

आडवाणी के रथ पर सवार होकर मोदी ने किया चुनाव प्रचार का आगाज

मोदी ने आज से विवेकानंद युवा विकास यात्रा की शुरुआत की है। इसके लिए उन्हें आडवाणी ने अपना वही रथ सौंपा है, जिस पर उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जनचेतना यात्रा निकाली थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज से विवेकानंद युवा विकास यात्रा की शुरुआत की है। इसके लिए मोदी को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपना वही रथ सौंपा है, जिस पर उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जनचेतना यात्रा निकाली थी। इस यात्रा के दौरान मोदी रोजाना तीन सौ किलोमीटर सफर तय करेंगे।

गौरतलब है कि गुजरात में दिसंबर में चुनाव होने हैं और नरेंद्र मोदी इस यात्रा से युवाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी इससे पहले 2002 में गौरव यात्रा निकाल चुके हैं, जिसे चुनावी अधिसूचना की वजह से उन्हें बीच में ही रोकना पड़ा था।

उधर, विपक्ष ने इस यात्रा को लेकर मोदी पर सरकारी पैसे पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gujarat Elections, Modi Rath Yatra, Narendra Modi, गुजरात चुनाव, मोदी की रथ यात्रा, नरेन्द्र मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com