मुंबई : मुंबई के निकटवर्ती इलाके के एक निजी स्कूल के एक शिक्षक को अपनी छात्राओं को कथित रूप से जबरदस्ती अश्लील फिल्में (ब्लू फिल्में) दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को गिरफ्तार किए गए 35-वर्षीय सुलेमान शेख की शिकायत उसकी एक छात्रा ने अपने माता-पिता से की थी, और फिर छात्रा के पिता ने शिवसेना के एक नेता से संपर्क किया।
पुलिस का कहना है कि यह शिक्षक मोबाइल फोन के जरिये बनाई गई अश्लील फिल्में अपनी क्लास में दिखाया करता था, और छात्राओं को धमकाता था कि जो भी ये फिल्में नहीं देखेंगी, उन्हें परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया सुलेमान शेख पिछले पांच साल से स्कूल में काम कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिक्षक गिरफ्तार, ब्लू फिल्म, अश्लील फिल्म, मोबाइल पर ब्लू फिल्म, सुलेमान शेख, Teacher Arrested, Pornographic Videos, Blue Film, Sexual Abuse