नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का एक विमान एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया, हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने ही दो विमानों को एक निश्चित ऊंचाई पर आने की मंजूरी दी थी। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 879 पर 120 यात्री सवार थे और यह विमान उतर रहा था। इसी दौरान बागडोरा से दिल्ली जा रही इंडिगो के विमान 6ई472 को को 30,000 फुट पर उड़ने की इजाजत दे दी गई।
इंडिगो के विमान में 130 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों विमान नजदीक आ गए, हालांकि दोनों विमानों के पायलट ने सूझबूझ दिखाई, जिससे हादसा टल गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं