फरीदाबाद:
एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से लालच देकर अपहरण किया गया और बंधक बनाकर तीन महीने तक बलात्कार किया गया और जब वह गर्भवती हो गई तो अपहर्ताओं ने उसे छोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक, डाबुआ कॉलोनी की रहने वाली 15 वर्षीय लड़की को उसकी पड़ोसी कविता एवं उसके रिश्तेदार सुनील पटेल ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और मध्य प्रदेश के किसी स्थान पर ले गए ।
उन्होंने कहा कि लड़की को तीन महीने तक बंधक बनाकर रखा गया और उसका यौन उत्पीड़न किया गया। उन्होंने कहा कि लड़की जब गर्भवती हो गई तो आरोपी उसे शहर में छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने कहा कि उसकी मां की शिकायत के आधार पर आरोपी कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पटेल की तलाश जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं