विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 27, 2020

ड्रग्स केस में तलब फिल्मी हस्तियों की गाड़ियों का मीडिया ने किया पीछा, मुंबई पुलिस ने दी हिदायत

मुंबई पुलिस ने कहा कि फिल्मी सितारों का पीछा करने वाली मीडिया की गाड़ियों को सीज किया जाएगा और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

ड्रग्स केस में तलब फिल्मी हस्तियों की गाड़ियों का मीडिया ने किया पीछा, मुंबई पुलिस ने दी हिदायत
ड्रग्स केस के सिलसिले में तीन एक्ट्रेस ने एनसीबी ने की पूछताछ
मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स केस (Drugs Case) में कई फिल्मी सितारों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पूछताछ कर रही है. पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर बुलाये गए सितारों की गाड़ियों का मीडियाकर्मियों द्वारा पीछा करने का मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने शनिवार को सख्त चेतावनी दी है. मुंबई पुलिस ने कहा कि ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाई गईं फिल्मी हस्तियों की गाड़ी का पीछा करके मीडियाकर्मियों को खुद के साथ दूसरों की जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए.

मुंबई पुलिस ने कहा कि फिल्मी सितारों का पीछा करने वाली मीडिया की गाड़ियों को सीज किया जाएगा और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

दरअसल, एनसीबीसी ने ड्रग्स केस के सिलसिले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद घर के लिए निकलते वक्त कई रिपोर्ट्स ने अभिनेत्रियों की गाड़ी का पीछा करने की कोशिश की थी. वे अभिनेत्रियों की फोटो, वीडियो और उनसे सवाल पूछना चाह रहे थे. 

ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह के मोबाइल फोन किए गए सीज

जोन-1 के डिप्टी पुलिस कमिश्नर संग्राम सिंह निशंदर ने कहा कि यदि फिल्मी सितारों की गाड़ियां को पीछा करने के दौरान मीडिया वाहनों को दूसरे की जिंदगी खतरे में डालते हुए पाया गया तो वाहनों को सीज किया जाएगा. उन्होंने मीडियाकर्मियों से पीछा करने से बचने के लिए कहा है. 

पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमने आज देखा कि पूछताछ के लिए बुलाये गये लोगों का मीडिया की गाड़ियों ने पीछे किया. इस तरह के वाहनों को सीज किया जाएगा क्योंकि वे अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं." 

केंद्रीय एजेंसी NCB की पूछताछ के बाद घर जाने के लिए निकली तीनों अभिनेत्रियों की गाड़ी का मीडियाकर्मियों ने पीछा किया. दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर तो मीडिया की गाड़ियों से बच निकलने में कामयाब रहीं, लेकिन सारा अली खान की गाड़ी को करीब से फॉलो किया गया. 

(एएनआई, पीटीआई के इनपुट के साथ)

वीडियो: दीपिका पादुकोण और सारा अली खान से NCB की पूछताछ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल करना चाहिए: ममता बनर्जी
ड्रग्स केस में तलब फिल्मी हस्तियों की गाड़ियों का मीडिया ने किया पीछा, मुंबई पुलिस ने दी हिदायत
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री  डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Next Article
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;