विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

दिल्ली में सफाईकर्मियों की हड़ताल में शामिल हुए ड्राइवरों में से 22 सस्पेंड

दिल्ली में सफाईकर्मियों की हड़ताल में शामिल हुए ड्राइवरों में से 22 सस्पेंड
नई दिल्ली: दिल्ली में सफाईकर्मियों की हड़ताल में ड्राइवर भी शामिल हो गए हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ड्राइवर यूनियन भी हड़ताल में शामिल हो गई है।

ड्यूटी से इनकार करने पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 22 ड्राइवरों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि कॉन्ट्रैक्ट के तीन ड्राइवरों को नौकरी से हटा दिया गया है। आज सफाईकर्मियों की हड़ताल का सातवां दिन है। इस हड़ताल का सबसे ज़्यादा असर पूर्वी दिल्ली नगर निगम में ही दिख रहा है।

नॉर्थ और साउथ दिल्ली नगर निगम में इसका असर अन्य इलाकों से कम है। सफाईकर्मी मांग कर रहे हैं कि उनके खातों में पैसा आने तक वे हड़ताल जारी रखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सफाईकर्मियों की हड़ताल, दिल्ली नगर निगम, Delhi, एमसीडी, एमसीडी सफाई कर्मचारी, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, MCD, MCD Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com