विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2014

राजद के साथ गठबंधन को लेकर जदयू में मतभेद उभरे

राजद के साथ गठबंधन को लेकर जदयू में मतभेद उभरे
पटना:

राज्य के दस विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में लालू यादव की पार्टी राजद के साथ गठबंधन को लेकर जदयू विधायकों और पार्टी नेताओं में गहरे मतभेद सामने आए हैं।

जदयू, राजद और कांग्रेस ने बुधवार को अपने गठबंधन की औपचारिक घोषणा की। 10 सीटों पर उपचुनाव 21 अगस्त को होने वाला है।

नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के इस्लामपुर से पार्टी राजीब रंजन विधायक का दावा है कि दल के कुल 116 में से 65 विधायक राजद के साथ हाथ मिलाने के खिलाफ हैं। नीतीश कुमार ने 'जंगल राज' खत्म करने के नाम पर लालू यादव के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था।

उन्होंने कहा, 'विधायक 25 अगस्त को बड़ा फैसला करेंगे।' इस्लामपुर से दूसरी बार विधायक चुने गए रंजन ने राजद के साथ गठबंधन के विरोध में राज्य पार्टी अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को पत्र लिखा है और कहा है कि कुछ नेताओं द्वारा यह गठजोड़ पार्टी पर थोपा गया है जिन्होंने सत्ता के लिए सिद्धांत को छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि राजद के साथ गठबंधन के खिलाफ होने के बावजूद वह और अन्य विधायक पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि पार्टी का कमान अपने हाथों में लेने का प्रयास करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार की राजनीति, आरजेडी जेडीयू गठबंधन, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, बिहार उपचुनाव, Bihar Politics, RJD JDU Alliance, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Bihar By Elections