विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष बने मनोज तिवारी और बिहार में कमान नित्यानंद राय को मिली

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष बने मनोज तिवारी और बिहार में कमान नित्यानंद राय को मिली
दिल्ली से सांसद और बीजेपी नेता मनोज तिवारी
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली और बिहार में नेतृत्व परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. पार्टी ने दिल्ली में अब सतीश उपाध्याय के बाद गायक और सांसद मनोज तिवारी को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया गया है, वहीं बिहार में नित्यानंद राय को पार्टी की कमान दी गई है.

उल्लेखनीय है कि दोनों ही राज्यों में पार्टी प्रमुखों का कार्यकाल पूरा हो चुका था और पार्टी ने नई नियुक्ति नहीं की थी. दोनों ही जगहों पर पद संभाल रहे नेता काम यथावत करते आ रहे हैं. अब पार्टी ने परिवर्तन का निर्णय लिया है.

बता दें कि पार्टी की केंद्रीय इकाई बिहार में पार्टी की हार के लिए सुशील मोदी, मंगल पांडे और नंद किशोर यादव को जिम्मेदार मानती रही है. इनकी तिकड़ी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हार के बाद तवज्जो नहीं दी. मंगल पांडे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं और अब नई घोषणा के बाद उनके लिए पार्टी का संकेत साफ है.

बता दें कि विधायक दल के नेता के रूप में पार्टी ने नंद किशोर यादव को नहीं चुना. सुशील मोदी को राज्यसभा में भेजे जाने की अटकलें थी. लेकिन पार्टी नेतृत्व ने यह भी नहीं माना. राज्यसभा में गोपाल नारायण सिंह को भेजा गया था.

नित्यानंद राय जाति से यादव हैं और दबंग छवि के नेता हैं. चार बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं और अभी 
उजियारपुर से लोकसभा सांसद हैं.

यह माना जाता है कि सुशील मोदी, नंद किशोर यादव और मंगल पांडे की टीम ने बिहार में हार के बाद सार्वजनिक रूप से जिम्मेवारी न लेकर एक तरह से हार का जिम्मा नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर डाल दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी, दिल्ली, बिहार, मनोज तिवारी, नित्यानंद राय, मंगल पांडे, सतीश उपाध्याय, अमित शाह, नरेंद्र मोदी, Bihar BJP, BHartiya Janata Party, Manoj Tiwari, Nityanand Rai, Mangal Pandey, Satish Upadhyaya, Delhi, BIhar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com