
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( फाइल फोटो )
मोहाली:
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी के कदम की कोई जरूरत नहीं थी. एक कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि पिछले साल नोटबंदी के बाद से ही अर्थव्यवस्था गिरावट की राह पर है. उन्होंने कहा, 'तकनीकी या आर्थिक रूप से नोटबंदी की कोई जरूरत नहीं थी.' सिंह ने कहा कि कुछ लातिन अमेरिकी देशों को छोड़ दें तो किसी भी लोकतांत्रिक देश में नोटबंदी सफल नहीं रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं