मणिपुर : इंफाल में बीएसएफ कैंप के करीब आईईडी विस्फोट में एक लड़का घायल

मणिपुर : इंफाल में बीएसएफ कैंप के करीब आईईडी विस्फोट में एक लड़का घायल

खास बातें

  • आईईडी बम विस्फोट में एक लड़का घायल हो गया.
  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमाका आज सुबह करीब नौ बजे हुआ.
  • सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र राज्य पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
इंफाल:

मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कैंप के करीब आज हुए एक आईईडी बम विस्फोट में एक लड़का घायल हो गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमाका आज सुबह करीब नौ बजे हुआ, जिसमें मोईरंग पुरेल गांव के करीब खेल रहा एक लड़का जख्मी हो गया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद लड़के को इंफाल के एक अस्पताल ले जाया गया. सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र राज्य पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी कर दी है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 20 मई को मणिपुर के थोउबल जिले में आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों पर पैदल गश्त के दौरान घात लगाकर राकेट लॉन्‍चर और अत्याधुनिक स्वचालित हथियारों से हमला किया था. हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com