विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2014

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुषमा से कहा, क्या प्रधानमंत्री भगवान हैं कि वह सिर्फ दर्शन देंगे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुषमा से कहा, क्या प्रधानमंत्री भगवान हैं कि वह सिर्फ दर्शन देंगे
नई दिल्ली:

लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह टिप्पणी कर सदस्यों को हंसने को बाध्य कर दिया कि क्या प्रधानमंत्री भगवान हैं कि उन्हें सिर्फ कभी कभार ही हमें दर्शन देना चाहिए।

खड़गे ने यह टिप्पणी उस समय की जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी कल की उस टिप्पणी पर कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री को सप्ताह में कम से कम एक बार संसद में अपना चेहरा दिखाना चाहिए।

सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए हाल की ब्राजिल यात्रा पर नई सरकार संसद में बयान देकर एक नई परंपरा स्थापित कर रही है।

खड़गे ने कहा कि यद्यपि सुषमा स्वराज अपनी बात कहने में माहिर हैं और हमें उनकी क्षमता पर कोई शक नहीं है। सदन चाहता था कि प्रधानमंत्री बयान दें।

सुषमा ने कहा कि चूंकि आपने कल यह शिकायत की थी इसलिए प्रधानमंत्री आज प्रश्नकाल के दौरान सदन में थे और आपको उनके दर्शन हुए।

इस पर खड़गे ने तपाक से कहा कि क्या प्रधानमंत्री भगवान हैं कि वह सिर्फ दर्शन देंगे।

सुषमा ने खड़गे के उस कटाक्ष को भी खारिज किया कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें (सुषमा को) अपने साथ ब्राजील नहीं ले गए। विदेश मंत्री ने कहा कि संसद का सत्र चल रहा था इसलिए वह नहीं गईं, वरना वह जातीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा में कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, Congress In Lok Sabha, Mallikarjun Kharge, Prime Minister Narendra Modi, Foreign Minister Sushma Swaraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com