विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2016

महाराष्ट्र : सूखे का जायज़ा लेने पहुंची मंत्री पंकजा मुंडे ने सेल्फी खींची, उठा विवाद

महाराष्ट्र : सूखे का जायज़ा लेने पहुंची मंत्री पंकजा मुंडे ने सेल्फी खींची, उठा विवाद
तस्वीर : Pankajamunde@twitter.com
लातूर: महाराष्ट्र में सूखे का जायज़ा लेने गई राज्य की ग्रामीण विकास और जल संरक्षण मंत्री पंकजा मुंडे के लिए सेल्फी खींचना मुसीबत बन गया। दरअसल मुंडे अपनी टीम के साथ सूखे के हालातों का जायज़ा लेने लातूर गई थी जहां उन्होंने सेल्फी खींची जिससे इस मामले पर मंत्री की गंभीरता पर सवाल उठने लगे। गौरतलब है कि लातूर में ट्रेनों के ज़रिए पानी पहुंचाया जा रहा है जिसे जनता तक ले जाने के लिए पाइपलाइन का काम चल रहा है। मुंडे इसी काम की समीक्षा करने लातूर गईं थी जहां उन्होंने बराज के आगे खड़े होकर तस्वीर खींची और उसे ट्वीट किया।
 
पंकजा का सेल्फी खींचना विपक्ष के निशाने पर है और कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला ने इस पर बयान देते हुए कहा कि 'पंकजा नई नई मंत्री बनी हैं, स्कैम में भी उनकी भूमिका पहले से ही संदेह के गहरे में रही है। पहले भी जब महाराष्ट्र में सूखा पड़ा था तब वह विदेश यात्रा कर रही थी। सूखे पर सस्ती राजनीति कर रही हैं। बजाय किसानों के आंसू पोंछने के, मरने वाले परिवारों को राहत देने के, पकंजा जी सेल्फी में बिज़ी हैं।'
 
इस बवाल के बाद पंकजा ने ट्वीटर पर अपनी बात रखी और कहा कि 'मेरे जानकार दोस्त, मैं डिपार्टमेंट हेड के तौर पर मौके पर हालात का जायज़ा लेने गई थी। मैं और मेरे साथ मौजूद अधिकारी कई जगहों पर गए लेकिन पानी नहीं मिला। यहां हमें पानी मिला इसलिए तसल्ली मिली।'

 
मुंडे ने यह भी लिखा 'यह तस्वीरें सरकार और जनता की भागीदारी से हुए काम की हैं। यह मेरा विभाग है और मैं पहले दिन से काम कर रही थी। मुझे थोड़ी संतुष्टि मिली है और अगर बारिश हुई तो हम तैयार हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र में सूखा, सूखे से हालात खराब, लातूर में सूखा, पंकजा मुंडे, भारत में सूखा, किसानों की बदहाली, Drought In Maharashtra, Selfie, Latur Drought, Pankaja Munde, Farmer Attempts Suicide, सेल्फी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com