विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

महाराष्ट्र : नासिक के नजदीक पवन एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, दो यात्री घायल

अधिकारी ने बताया कि हादसे में मुकेश कुमार महतो (48) को दाएं घुटने में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें निकट के जयराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य यात्री लक्ष्मीचंद (52) को मामूली चोट आई है.

महाराष्ट्र : नासिक के नजदीक पवन एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, दो यात्री घायल
महाराष्ट्र में नासिक के नजदीक रविवार को पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए.
नई दिल्ली/मुंबई:

महाराष्ट्र में नासिक के नजदीक लहाविट और देवलाली स्टेशन के बीच रविवार दोपहर लोकमान्य तिलक- जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सा और राहत टीम को मौके पर रवाना किया गया. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा अपराह्न करीब तीन बजकर 10 मिनट पर भुसावल खंड में हुआ. इस संबंध में मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन (एटीआर) को मनमाड से रवाना किया गया जबकि चिकित्सा उपकरण राहत ट्रेन को भुसावल से भेजा गया. उन्होंने बताया कि इगतपुरी से भी चिकित्सा वैन को मौके पर भेजा गया.

अधिकारी ने बताया कि हादसे में मुकेश कुमार महतो (48) को दाएं घुटने में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें निकट के जयराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य यात्री लक्ष्मीचंद (52) को मामूली चोट आई है. अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर 022-22694040 और 022-67455993, नासिक रोड स्टेशन पर 0253-2465816, भुसावल स्टेशन पर 02582-220167 और आपदा प्रबंधन कक्ष में 54173 पर फोन कर लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com