विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2013

शिवपुरी में दिखा पुलिस का शर्मनाक चेहरा, महिलाओं को पीटा

शिवपुरी में दिखा पुलिस का शर्मनाक चेहरा, महिलाओं को पीटा
शिवपुरी: मध्यप्रदेश की शिवपुरी में पुलिस ने वहां हुई एक हत्या का विरोध कर रही महिलाओं को बुरी तरह से पीटा।

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले की शुरुआत जमीन विवाद से हुई जिसमें दशरथ सिंह नाम के एक शख्स की हत्या हो गई लेकिन पुलिस के मामला दर्ज न करने और ढिलाई बरतने को लेकर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। वे शव को लेकर एसडीपीओ के दफ्तर जा रहे थे कि बीच में ही पुलिस के साथ लोगों की भिड़ंत हो गई।

इस दौरान पुलिस ने भीड़ में शामिल महिलाओं तक को नहीं बख्शा और बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी। मध्यप्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है और मुख्यमंत्री को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवपुरी, पुलिस का शर्मनाक चेहरा, महिलाओं को पीटा, Police, Madhya Pradesh Police, Woman Protester
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com