शिवराज सरकार में मंत्री बालकृष्ण पाटीदार (फाइल फोटो)
भोपाल:
देश के कई इलाकों से किसानों के आत्महत्या करने की खबरें लगातार आती रहती हैं, मगर सरकार, नेता और मंत्री उस पर काम करने की बजाय सिर्फ भाषणबाजी में ही यकीन करते हैं. इस बार मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने किसानों की आत्महत्या को लेकर एक अजीब बयान दिया है. बालकृष्ण ने कहा कि सुसाइड सभी करते हैं और जो करता है उसकी वजह सिर्फ वही जानता है.
बालकृष्ण ने कहा कि 'सुसाइड कौन नहीं करता? व्यापारी करता है, पुलिस कमिश्नर भी करता है. यह पूरे वर्ल्ड की प्रॉब्लम है. सुसाइड का कारण जो सुसाइड कर रहा है, सिर्फ उसे पता है. हम लोग सिर्फ अंदाजा लगाते हैं.'
VIDEO: मध्य प्रदेश सरकार खरीदेगी गोमूत्र
बालकृष्ण ने कहा कि 'सुसाइड कौन नहीं करता? व्यापारी करता है, पुलिस कमिश्नर भी करता है. यह पूरे वर्ल्ड की प्रॉब्लम है. सुसाइड का कारण जो सुसाइड कर रहा है, सिर्फ उसे पता है. हम लोग सिर्फ अंदाजा लगाते हैं.'
बालकृष्ण पाटीदार खरगोन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और शिवराज सरकार में कृषि राज्यमंत्री हैं. यह पाटीदार समाज के अध्यक्ष भी हैं.Suicide kaun nahi karta? Vyapaari karta hai, Police commissioner bhi karta hai. Yeh poore world ki problem hai. Suicide ka kaaran jo suicide kar rha hai sirf usse pata hai. Hum log sirf andaaza lagaate hain: Balkrishna Patidar, Madhya Pradesh minister on farmers' suicides. pic.twitter.com/9qD7foXY1B
— ANI (@ANI) April 29, 2018
VIDEO: मध्य प्रदेश सरकार खरीदेगी गोमूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं