
उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तल्ख़ चिट्ठी का जवाब देते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री के इस पत्र ने उन्हें बेहद 'गहरी निराशा' में डाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी टिप्पणी 'उचित' नहीं है।
पढ़ें : केजरीवाल का एलजी को खत - "प्रधानमंत्री जी जीते, हम सब हार गए"
जंग ने अपने पत्र में केजरीवाल को लिखा, "मैं यह कहना चाहता हूं कि आपके पत्र के लहज़े ने मुझे गहरी निराशा में डाला है। इस तरह के अनुचित सन्दर्भ, जिसमें प्रधानमंत्री का भी जिक्र हो, एक केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री को अच्छी तरह से प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। आपका पत्र सार्वजनिक रूप से न केवल देश बल्कि विदेशों में भी नीरस और परिहार्य टिप्पणियों की तरफ जा रहा है। ऐसा मैं मैं राष्ट्र के गौरव और सम्मान के संबंध में बोल रहा हूं।"
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में उपराज्यपाल नजीब जंग को एक बेहद तल्ख़ चिट्ठी लिखकर उनके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला था।
केजरीवाल ने बीते गुरुवार को ही यह खत दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर हुए विवाद पर लिखा। इसमें सबसे पहले एलजी पर हमला बोला गया।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए केजरीवाल ने लिखा है कि एलजी साहब ने पीएम के इशारे पर ही दिल्ली महिला आयोग को निष्क्रिय कर दिया है, जैसे एसीबी को कर दिया था।
पढ़ें : केजरीवाल का एलजी को खत - "प्रधानमंत्री जी जीते, हम सब हार गए"
जंग ने अपने पत्र में केजरीवाल को लिखा, "मैं यह कहना चाहता हूं कि आपके पत्र के लहज़े ने मुझे गहरी निराशा में डाला है। इस तरह के अनुचित सन्दर्भ, जिसमें प्रधानमंत्री का भी जिक्र हो, एक केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री को अच्छी तरह से प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। आपका पत्र सार्वजनिक रूप से न केवल देश बल्कि विदेशों में भी नीरस और परिहार्य टिप्पणियों की तरफ जा रहा है। ऐसा मैं मैं राष्ट्र के गौरव और सम्मान के संबंध में बोल रहा हूं।"
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में उपराज्यपाल नजीब जंग को एक बेहद तल्ख़ चिट्ठी लिखकर उनके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला था।
केजरीवाल ने बीते गुरुवार को ही यह खत दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर हुए विवाद पर लिखा। इसमें सबसे पहले एलजी पर हमला बोला गया।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए केजरीवाल ने लिखा है कि एलजी साहब ने पीएम के इशारे पर ही दिल्ली महिला आयोग को निष्क्रिय कर दिया है, जैसे एसीबी को कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, एलजी नजीब जंग, केजरीवाल पत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अनुचित टिप्पणी, तल्ख़ चिट्ठी, Arvind Kejriwal, LG Najeeb Jung, Kejriwal Letter, Narendra Modi, Kejriwal Strongly Worded Letter